नई टिहरी। उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से चुनाव को लेकर गर्मा गर्मी शुरू हो चुकी है निकाय चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव तक क्षेत्रीय नेताओं ने और राजनीतिक दलों ने भरी हुंकार।
वहीं पूर्व छात्र नेता और भाजपा के युवा नेता सौरभ लेखवार द्वारा अपनी विधानसभा घनसाली के पट्टी नैलचामी हिदांव मैं किया गया भ्रमण इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहां की पंचायती स्तर पर नहीं हो पा रहा है विकास इसी के साथ आने वाले पंचायती चुनाव 2024 में अपने क्षेत्र से एक युवा उम्मीदवार होने की ठोकी ताल।
भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने युवा नेता का साथ देते हुए भविष्य में होने वाले चुनाव के लिए दिया अपना आशीर्वाद।
घनसाली विधानसभा वर्तमान भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह का कहना है 2024 पंचायती चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मिलना चाहिए मौका जिससे हो सके क्षेत्र का संपूर्ण विकास।