पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में शहरी विभाग विभाग की ओर से आयोजित दीनदयाल अंत्योदय शहरी विकास योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया है।

सात दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में महिला समूहों को स्वरोजगार के लिए सिलाई, बुनाई, का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का समापन करते हुए उप जिलाधिकारी पोखरी कमलेश मेहता न कहा कि समूह के माध्यम से महिलाएं आज आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रही है। समूह एकता बनाने के साथ-साथ आजीविका के साधन बढ़ते हैं एक साथ काम करने से आय बढ़ती है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार की ओर से वर्तमान में इसमे पूरा सहयोग कर रही है। इसका सभी समूहों ने स्वरोजगार के तहत उपयोग करना है।

प्रयोजना प्रबन्धक सुरेन्द्र पंवार ने कहा महिला समूहों को आत्म निर्भर बनाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा जो भी स्वरोजगार योजना के तहत ऋण आसानी ले सकते हैं। इस योजना के तहत अपना स्वरोजगार अपना सकते हैं। समूहों को आगे बढ़ाने के लिए चार माह में दस हजार का फंड दिया जाता है जिससे समूह के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर प्रयोजन प्रबन्धक सुरेन्द्र पंवार, मनीषा, बिमला, नीतू, रमेश चौधरी, विजय प्रसाद चमोला, अनुराग रावत आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *