गोपेश्वर (चमोली)। बाल भवन गोपेश्वर की ओर से शनिवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय गोपेश्वर से गोपीनाथ मंदिर तक पृथ्वी को बचाने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने का संकल्प लिया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान बच्चों ने पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़ लगाओ धरती को खुशहाल बनाओ, इसकी रक्षा के नारे लगाकर आमजन को जागरूक किया गया। बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक विनोद रावत ने बताया कि पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य हमें पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। ओजोन परत क्षतिग्रस्त हो रही है इससे पूरी पृथ्वी प्रभावित हो रही है। इस अवसर पर ड्राइंग एव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिवालिक ग्रुप में कृतिका प्रथम, आदित्य एवं आस्था नेगी द्वितीय, शौर्य रावत तृतीय, नंदा देवी ग्रुप में गुंजन प्रथम, आदित्य एवं धु्रव बत्र्वाल द्वितीय, शिवानी तृतीय, कामेट ग्रुप में आयुष बम्पाल प्रथम, हर्षित पुरोहित एवं गौरव रावत द्वितीय, आदित्य पुरोहित एवं आदित्य तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अरुणा रावत ने बच्चों को बताया कि पृथ्वी को बचाने के लिए केवल एक दिन ही प्रयास नहीं करना चाहिए बल्कि अपने आसपास के वातावरण को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। इस अवसर पर जय मिलन भंडारी, प्रकाश, एचएस नेगी, कांति रौतेला, रेखा रावत, रीना नेगी, सीमा सती, शीला जुयाल, रेखा डिमरी, प्रियंका, संतोषी पंत ने अपने विचार रखे।