देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के ओडर गांव में एक गौशाला में गुरूवार को अचानक आग लगने से गौशाला और उसके अंदर बंधी दुधारू भैंस जल कर मर गई है जबकि एक गाय बुरी तरह झुलस गईं हैं। ओडर गांव के सोवन राम ने बताया कि गुरुवार को गांव के ग्राम प्रधान खीम राम की गौशाला में अचानक आग लग गई। गौशाला में धुआं उठने पर पास पड़ोसियों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आगे बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा चलने से आग बेकाबू हो गई और पूरी गौशाला और उसमें बंधी भैंस जल कर मर गई है जबकि गाय भी झूलस गयी है।

ग्राम प्रधान खीम राम ने इसकी सूचना राजस्व उपनिक्षक नलधूरा को दी। मौके पर पहुंचे  पशु प्रसार अधिकारी गंगा दत्त जुयाल और राजस्व उपनिक्षक पुष्कर सिंह नेगी ने घटना का मुआयना रिपोर्ट तहसील को भेज दी है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *