पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के काश्तकारों को कृषि वैज्ञानिक केंद्र ग्वालदम के वैज्ञानिकों ने गुरूवार को सरकार की ओर से कृषि विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।

पोखरी ब्लॉक के सिनाऊ, सिमखोली, काण्डई खोला के किसानों को ग्वादलम से आये कृषि वैज्ञानिकों ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. शिव दयाल ने किसानों को आधुनिक कृषि, फसल बीमा और केंद्र और राज्य की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  किसानों को आधुनिक यंत्रों और उन्नत बीज का उपयोग से कृषि कार्य करना चाहिए। जिससे किसान का उत्पादन दोगुना हो और उनकी आमदानी बढ़े।

डॉ. गोपाल जसवाल ने कहा यदि किसान वैज्ञानित तरीके से खेती करता है तो उर्वरकों का संतुलित बनने के साथ स्थानीय परिस्थितियों की समझ बढेगी। इससे गुणवत्ता वाले बीजों तक किसान की पहुंच होगी और उसकी उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। डॉ. शांतनु सिंह ने कहा कि किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़ने का जो ये प्रयास हैं लोग इससे जुडकर कृषि को आधुनिक ढंग से कर रहें है।  उन्होंने कहा कि खेती को जितनी वैज्ञानिक तरीके के करेंगे उतना उत्पादन बढ़ेगा।

इस दौरान उद्यान विभाग और पशुपालन विभाग ने पशुओं आहार, फलदार पौध,  बीमा आदि की जानकारी भी काश्तकारों को दी। इस अवसर पर कृषि विभाग के राजेश चौमवाल, गौरी शंकर, रविंदर चौहान, अनिल नेगी, राहुल भंडारी, इंद्रजीत लाल टम्टा आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *