पोखरी (चमोली)। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद भट्ट को ज्ञापन सौंपा। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष भक्तदर्शन बुटोला की अध्यक्षता बैठक कर निर्णय लिया कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेश संगठन के आह्वान पर नवंबर माह से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान पोखरी पहुंचे राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट को विक्रेताओं ने अंगवस्त्र भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार सस्ता गल्ला विक्रेताओं की सात सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा करे। अन्यथा उन्हें कार्यबहिष्कार के लिए विवश होना पड़ेगा। सांसद महेन्द्र भट्ट ने उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

