शरदकालीन संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संकुल देवर खडोरा में अपने विद्याल सरस्वती शिशु मन्दिर माणा घिंघराण ने अपना लोहा मनवाया। अपने विद्यालय के भैया बहिनों ने निम्नवत स्थान प्राप्त किये
अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता बहिन पावनी द्वितीय भैया दीक्षांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ में बहिन निष्ठा ने प्रथम भैया आदित्य ने द्वितीय व बहिन वन्दना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही लम्बी कूद में भैया पुनीत ने प्रथम अनुराग ने द्वितीय व भैया आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में कबड्डी व खो-खो में प्रथम स्थान बालिका वर्ग कबड्डी में प्रथम व अंत्याक्षरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी भैया बहिनों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मंगल सिंह रावत ने सभी को बधाई दी साथ ही आगे भी अच्छे प्रदर्शन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें