सरस्वती शिशु मंदिर माणा घिंघराण में शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए शनिवार को विभिन्न पदों पर प्रत्यक्ष मत प्रणाली द्वारा चुनाव हुए था जिसका परिणाम आज 16 -05-2023 को आचार्य परिवार द्वारा मतगणना के उपरान्त प्रधानाचार्य श्री मंगल सिंह रावत जी ने घोषित किया
साथ ही प्रधानाचार्य ने बताया कि शिशुभारती भैया बहिनों का संगठन होता है। जिसका चनाव से लेकर क्रियान्वयन तक भैया बहिन स्वयं करते हैं। विद्यालय में इस प्रकार के संगठनों से भैया बहनों में नेतृत्व क्षमता के साथ साथ जिम्मेदारी व सहयोग की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार उपथित रहा।
निष्ठा अध्यक्ष,
वैभव शिशु भारती प्रमुख, सार्थक मंत्री,
आर्यन सेनापति
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें