कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी और विशिष्ट अतिथि सीएमओ चमोली डा. राजीव शर्मा में दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों का सर्वांगिण विकास होता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ अन्य क्रियाकलापों में छात्रों को भागेदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर महाविद्यालय में आयोजित हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये। वार्षिकोत्सव में लोक गायक दर्शन फरस्वाण ने भी अपने गीतों की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. भारती सिंघल ने महाविद्यालय के वार्षिक कार्यों की आख्या का वाचन किया। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र मिंगवाल डा. आरसी भट्ट, डा. बीआर अंथवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष नेगी, डा. एमएस कंडारी, डॉ. एसआर सिंह, डा. बीपी भट्ट, आदि मौजूद थे।