बोले प्राचार्य शेष 20 फीसदी छात्रों को अप्रैल अंतिम सप्ताह वितरण का लक्ष्य
बड़कोट (उत्तरकाशी)। राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में मुख्यमंत्री घोषणा की टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत बुधवार तक 80 फीसदी छात्र-छात्राओं ने योजना का लाभ प्राप्त कर लिया है। शेष 20 फीसदी छात्र-छात्राओं को भी अप्रैल माह में ही योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएस मेहरा ने बताया कि अभी तक टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत पंजीकृत 550 छात्र-छात्राओं में से जिन चार सौ बच्चों ने बाजार से टेबलेट और बिल महाविद्यालय में प्रस्तुत किए हैं, उन्हें उनके बैंक खाते में महाविद्यालय की ओर से भुगतान कर दिया गया है।प्राचार्य ने उन सभी स्थानीय विक्रेताओं का भी आभार प्रकट किया है जिन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को टेबलेट उपलब्ध करा कर सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से भी अपेक्षा की है कि वे संबंधितों का भुगतान यथाशीघ्र करते रहे, जिससे क्रेता एवं विक्रेता का आपसी विश्वास बना रहे, टेबलेट सुविधा मिलने से छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। शेष 150 छात्र छात्राओं को भी जल्दी योजना का लाभ उठाने के लिए प्रक्रिया को पूर्ण करने का संदेश दिया गया है। टेबलेट वितरण कार्य में महाविद्यालय का पूरा प्रशासन काफी सजगतापूर्वक सभी बिलों एवं टेबलेट के मानकों की जांच और उनका अभिलेखीकरण विभिन्न स्तरों पर कर रहा है। जिसके लिए प्राचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया है।