कहा एसपी और एसडीएम दरबार में भी लगायी गुहार, नहीं हुई सुनवाई

अवैध शराब की बिक्री न रोके जाने पर दी आंदोलन की चेतावानी

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के अधिकांश यात्रा मार्ग से लगे होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसने के साथ ही बिक्री किये जाने के विरोध में सोमवार को ग्वाड़ की महिलाओं ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन देकर इस पर रोक लगाये जाने की मांग की है। साथ ही चेतावानी दी है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पडेगा।

ग्वाड़ गांव की महिला मंगल दल अध्यक्ष संतोषी कुंवर, सरपंच सुनीता देवी का कहना है कि केदारनाथ धाम की यात्रा मार्ग से जुड़े चमोली जिला मुख्यालय समेत ग्वाड़ क्षेत्र के होटलों और ढाबों में अवैध शराब परोसी और बेची जा रही है।  जबकि इन होटल ढाबों के नजदीक ही इंटर कालेज भी हैं। जिसका दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी चमोली तथा पुलिस अधीक्षक चमोली को भी पत्र दिया गया लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई जिस कारण अवैध शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे है। यहां तक उनकी महिलाओं ने जब होटल और ढाबा संचालकों से अवैध शराब न परोसने और बेचने की गुजारिश की गई तो उन्हें धमकीयां दी गई। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अवैध शराब को परोसने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा महिलाओं को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में ममंद अध्यक्ष संतोषी कुंवर, संरपच सुनीता देवी, नंदी देवी, दीपा देवी, बिंजू देवी, वंदना देवी, सरोज देवी, पवित्रा देवी आदि शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *