खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। मौसम विभाग की ओर से चमोली जिले में जारी अलर्ट के बाद आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टिगत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पांच से सात अक्टूबर तक चमोली समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। जिसे देखते हुये  जिला प्रशासन की ओर से उच्च हिमालयी क्षेत्रों ट्रेकिंग गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ साथ सभी  विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को जोखिम वाली जगहों पर मजदूरों से कराये जा रहें निर्माण कार्य पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में दी गई ट्रेकिंग अनुमतियों तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

चमोली जिले के अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी जनपद आपदा प्राधिकरण विवेक प्रकाश ने जनपदवासियों से अपील की है कि भारी वर्षा की स्थिति को देखते हुए सभी लोग सतर्कता और सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों तथा संवेदनशील इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि भारी वर्षा की स्थिति में भूस्खलन, मार्ग अवरोध और नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि की संभावना रहती है। लोग जोखिम भरे क्षेत्रों से दूर रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन की ओरसे जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *