हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती-’’पराक्रम दिवस’’ के अवसर पर चैनराय जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदाता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुये नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये सरस्वती वन्दना के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर आयोजित इस सम्मान समारोह के माध्यम से हमारी उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। कोविड-19 का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंस जैसे-जैसे तरक्की कर रहा है, वैसे-वैसे नई-नई बीमारियां हमारे सामने आ रही हैं। रक्तदाताओं की सराहना करते हुये कहा कि रक्तदान को महादान की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि आपने एक यूनिट रक्तदान करके एक व्यक्ति की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि पहले लोग सही जानकारी न होने की वजह से रक्तदान करने से घबड़ाते थे, लेकिन अब लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है तथा लोगों की धारणा में परिवर्तन आ रहा है एवं आज के सम्मान समारोह में ही ऐसे रक्तदाता हैं, जिन्होंने 08 बार, 16 बार, 33 बार, 40 बार तथा 46 बार रक्तदान किया है, जिन्हें हम बधाई एवं शुभकामनायें देते हैं, जो लोगों को रक्तदान के माध्यम से नया जीवन देने का महान कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर डाॅ. आरके सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ. सीपी त्रिपाठी अधीक्षक चैनराय जिला महिला चिकित्सालय, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, महाबीर उपस्थित थे।