खबर को सुनें

पोखरी (चमोली)। पोखरी-वल्ली-हरिशंकर-रौता तथा उडामांडा-रौता मोटर मार्ग के बदहाल स्थिति में होने के कारण रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर भी संकट गहराने लगा है।

दरअसल लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले दोनों मोटर मार्ग खराब स्थिति होने के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। सड़क मार्गों के बदहाल होने के चलते गैस सिलेंडर, सरकारी गल्ले का राशन और अन्य रोज़मर्रा की वस्तुएं गांवों में नहीं पहुँच पा रही हैं। इस कारण  रौता, सेरा मालकोटी, चौड़ी, मज्याड़ी, सिमलासू, गनियाला और हरिशंकर गाँवों के लोग परेशान  होकर रह गए हैं। ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए पोखरी आना पड़ रहा है। इससे समय और पैसों कीं बर्बादी हो रही है। शादी-विवाह का लगन होने के चलते लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है। इसके बावजूद सड़कों का कोई पूछनहार नहीं हैं। थालाबैड वार्ड के जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा, चौड़ी के प्रधान किशन बुटोला, भक्त दर्शन बुटोला, शरद बुटोला, भरत नेगी, सतपाल रावत, कुंवर सिंह चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी आदि ने विभाग से इन दोनों सड़कों की तत्काल मरम्मत और सुधार की मांग की है ताकि आपूर्ति व्यवस्था बहाल हो सके।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *