गोपेश्वर (चमोली)। कर्णप्रयाग महाविद्यालय की क्रीडा प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दमखम दिखाया। गौचर मैदान में आयोजित प्रतियोगिता की 100 मीटर छात्र वर्ग की दौड में युवराज, मयंकराज, आयुष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान बनाया। छात्रा वर्ग की 100 मीटर दौड मे सोनाली, प्रिया व प्रियंका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर छात्र वर्ग की दौड में आयुष ने प्रथम, हृदेश ने द्वितीय तथा रोशन रावत ने तृतीय स्थान पाया। छात्रा वर्ग मे सोनाली , प्रिया , रोशनी, क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर छात्र वर्ग की दौड में कुनाल सिंह, दिव्याशु कुमार व सौरभ सिंह तथा छात्रा वर्ग में शोनाली, शाक्षी नेगी व दामिनी बिष्ट क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर छात्र वर्ग की दौड में आयुष चौधरी, कुनाल सिंह व सागर तथा छात्रा वर्ग में शाक्षी नेगी, अनुजा व हेमलता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर छात्र वर्ग की दौड में आयुष चौधरी, सागर सिंह व आयुष नेगी तथा छात्रा वर्ग में साक्षी नेगी तनुजा व रिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया।
3000 मीटर छात्रा वर्ग की दौड में साक्षी नेगी, तनुजा, अनुजा एंव रश्मि तथा छात्र वर्ग में अंशुमन चौधरी, यशवन्त व सागर सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पाया। चक्का फेंक प्रतियोगिता के छात्र वर्ग युवराज, राहुल, अभय व प्रताप भंडारी, तथा छात्रा वर्ग में निहारिका, अनुजा, पल्लवी तिवारी ने अव्वल स्थान हासिल किया। गोला फेंक छात्र वर्ग युवराज, विवेकाराज व समीर तथा छात्रा वर्ग में अनुजा,पल्लवी व शानिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। ऊंची कूद छात्र वर्ग में कुनाल सिंह, आयुष व सौरभ सिंह तथा छात्रा वर्ग में सोनाली, रिया व अमीषा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। लम्बी कूद छात्र वर्ग में कुनाल सिंह, सागर व युवराज तथा छात्रा वर्ग में सोनाली, प्रिया व रोशनी क्रमश प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे।
पूर्व प्राचार्य डा. राम अवतार सिंह तथा क्रीडा प्रभारी डा. बीआर अंथवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटस ने मार्च पास्ट किया।

