पोखरी (चमोली)। जंगली जानवरों के दहशत के बीच पोखरी के कई गांवों में बिजली गुल होने से ग्रामीण दशहत में जीने को मजबूर हैं। मौजूदा दौर में पोखरी के कई गांवों में जंगली जानवरों का भय बना हुआ है। ग्रामीण अंधेरा होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे है। वहीं खन्नी ग्राम पंचायत के बनखुरी और हरिशंकर गांव में बीते सात दिनों से बिजली गुल होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप राणा ने बताया कि बनखुरी और हरिशंकर क्षेत्रों में पिछले एक महीने में कई बार भालू देखे जा रहे हैं। भालुओं के भय से ग्रामीण शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं। ऐसे माहौल में बिजली गुल रहने से ग्रामीण और भी डरे सहमें हुए है। उन्होंने विभाग से तत्काल विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है। पूर्व प्रधान रोशन लाल, प्रमोद लाल, महेंद्र लाल, सज्जन, बुद्धिलाल समेत अन्य ग्रामीणों ने भी विभाग से विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता धीरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण सप्लाई बाधित हुई है। इसे ठीक करने का काम जारी है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

