गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक की खेलकूद प्रतियोगिता में घुड़साल की दो बहनों अंजलि रावत व प्रियंका रावत ने शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग की 200 मीटर तथा 600 मीटर की दौड़ और लंबीकूद में प्रथम स्थान हासिल कर अंजलि रावत ने बालिका वर्ग में चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
प्राथमिक वर्ग की 50, 100 तथा 200 मीटर दौड़ में प्रियंका रावत ने प्रथम स्थान हासिल कर प्राथमिक वर्ग की बालिका एथलेटिक्स चैंपियनशिप अपने नाम की। दोनों बहनों के शानदार प्रदर्शन से अब वे राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

