खबर को सुनें

पोखरी/नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी तथा नारायणबगड ब्लॉकों के बीडीसी मेंबरों के प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को कौशल विकास के टिप्स दिए गए। मंगलवार को पोखरी ब्लॉक सभागार में नव निर्वाचित बीडीसी मेंबरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख राजी देवी तथा खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी ने किया। बीडीओ भंडारी ने कहा कि विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगी। इससे प्रतिभागियों को सीखने का फायदा मिलेगा। मास्टर ट्रेनर श्रवण सती ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गांवों के विकास शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल समेत विभिन्न योजनाओं की जानकोरी दी। इस अवसर पर एडीओ पंचायत प्रदीप नेगी, ग्राम विकास अधिकारी राकेश सजवाण, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज तिवारी, देवेन्द्र बुटोला, हीरा चौहान समेत तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर नारायणबगड़ में नव निर्वाचित बीडीसी मेंबरों की प्रशिक्षण कार्यशाला का ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला ने शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण प्रभावी शासन, जवाबदेही, वित्तीय प्रबंधन, तथा कौशल विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों से प्रशिक्षण कार्यशाला में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील की। एडीओ (पंचायत) अंकित भट्ट ने विकेंद्रीकरण, महिला सशक्तिकरण और 73 वें संविधान संशोधन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, युवा कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, आपदा प्रबंधन तथा खाद्यान्न एवं आपूर्ति विभाग आदि रेखीय विभागों के कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को विभागीय जानकारी दी।

इस दौरान कनिष्ठ उप प्रमुख भूपेंद्र सिंह मेहरा, डॉ आदित्य कुमार धर, पूर्ति निरीक्षक बीपी ध्यानी, एडीओ कोआपरेटिव मनोज रावत, युवा कल्याण अधिकारी श्रीकांत उनियाल, कमांडर रामानंद भट्ट आदि ने प्रशिक्षाणार्थियो को महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *