गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान औली मार्ग पर एक वाहन से 31 पेटी अवैध शराब बरामद कर पकड़े गए तीनों आरोपितों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस की ओर से लगातार प्रयास जारी है। पुलिस की ओर से संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि को आर्मी टीसीपी से औली जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन (यूके 11बी 6415) को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की हुई। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पिथौरागढ निवासी मनोज सिंह नेगी, नेपाल मूल के प्रेम नेपाली व अनुज नेपाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि यह शराब चुनाव में अवैध रूप से खपत के लिए लाई जा रही थीं। पुलिस ने तीनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।