गोपेश्वर (चमोली)। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। सरकार जनता से जो वादा करती है उसे पूरी तरह से निभाती है। उन्होंने कहा कि चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के हल्दापानी में हो रहे भूधसाव को लेकर सरकार ने वादा किया था कि इसका जल्द ही समाधान किया जाएगा और आज सरकार ने उसके लिए धनराशि भी स्वीकृत कर दी है। और जल्द ही इस पर कार्य आरंभ हो जायेगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर के समीप लॉ कॉलेज गोपेश्वर हल्द्वा पानी विकासनगर में विगत वर्षों से हो रहे भारी भूस्खलन के कारण स्थानीय निवासियों के कई आवासीय मकान चपेट में आ गए थे। जिस कारण स्थानीय निवासियों के साथ तत्कालीन बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट के साथ उन्होंने इसका स्थलीय निरीक्षक कर अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके समाधान के लिए चर्चा की थी। मुख्यमंत्री से भी अनुरोध किया गया और इसका प्रतिफल है कि  आईआईटी रुड़की की ओर से किये गये सर्वे के तत्पश्चात डीपीआर तैयार की गई डीपीआर की लागत लगभग 33 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर ली गई है और इस पर टेंडर भी आंमत्रित कर लिए गये है। इससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार किसी भी समस्या के निदान के लिए कितनी संजीदा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है दूसरा प्रयास जिला मुख्यालय गोपेश्वर के समीप कोठियालसैण में उड़ान योजना के तहत हेलीपैड की स्वीकृति दी गई है जल्दी ही हेलीपैड का निर्माण कर उड़ान योजना से जनपद चमोली का जिला मुख्यालय जुड़ेगा।  उन्होंने कहा कि जोशीमठ के क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि खाली राजनीतिक रोटियां सेकने वाले नेताओं के बहकावे में ना कर सरकार का सहयोग प्रदान करें सरकार हर संभव जोशीमठ के भूस्खलन की रोकथाम के लिए सकारात्मक प्रयास करेगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *