गोपेश्वर (चमोली)। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कड़े कदम उठाने के लिए चमोली पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
बीते पांच जुलाई को एक युवक की ओर से अपने फेसबुक पेज पर एक पुराने एक्सीडेंट का वीडियो वायरल कर उसे नंदानगर क्षेत्र का बताया गया था। जबकि यह वीडियो उस क्षेत्र का न होकर अन्य क्षेत्र का था। इस पोस्ट के वायरल होते ही स्थानीय लोगों में भ्रम और चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच की और वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे कोतवाली कर्णप्रयाग बुलाया। पुलिस टीम द्वारा संबंधित व्यक्ति की काउंसलिंग कर पोस्ट को तुरंत डिलीट कराया गया। उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के तहत उसका चालान भी किया गया और उसे भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराने की सख्त हिदायत दी गई।