गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव देवर खडोरा की एक महिला रविवार को अपने मवेशियों के लिए घास लेने के लिए घिघराण गांव के उपरी क्षेत्र में गई थी जहां पैर फिसलने के कारण खाई में गिर जाने से महिला की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और अग्नि शमन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को घटना स्थल से निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया है। जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देवर खडोरा गांव की दीपा देवी पत्नी जगदीश सिंह अपने मवेशियों के लिए चारापत्ति लेने के लिए घिंघराण गांव के उपर के जंगल में गई थी। जहां उसका पैर फिसल जाने के लिए वह गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और अग्नि शमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला का शरीर पूरी तरह से क्षतविक्षत हो रखा था। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सड़क तक लाया गया। जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *