गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण और नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने शनिवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सदन मोदी और अडाणी के संबंधों पर सवाल उठाये जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर वर्षों पूराने मामले में मानहानी के मामले में अधिकतम सजा और 24 घंटे के भीतर उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर सरकारी बंगले को खाली करवाने की प्रक्रिया एक बौखलाहट का संकेत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र का गला दबाते हुए एक षड़यत के तहत विपक्ष को समाप्त करने में तुली हुई है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों का समर्थन करने के साथ ही राष्ट्रीय संपत्ति को बचे जाने, बेरोजगारी, मंहगाई, पेपर लीक प्रकरण, अंकित भंडारी हत्या कांड के साथ ही जनपद की अन्य समस्याओं को लेकर 29 मार्च से 30 अप्रैल सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के ब्लाॅक और नगराध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के चुने जनप्रतिनिधियों के सवालों से बचना चाहती है। और जनता का ध्यान भटकाने के लिए जनप्रतिनिधियों को षड़यंत्र कर उन्हें फंसाने का काम कर ही है। देश में मंहगाई और बेरोजगारी से आम जनमानस त्रस्त है परंतु इस ओर सरकार नजरे फेरे हुए है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की डब्बल इंजन की सरकार में भर्ती घोटाले, पेपर लीक मामले उजागर होने पर सीबीआई की जांच की मांग पर बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करना, अंकिता भंडारी सहित अन्य हत्याकांडों पर सीबीआई की जांच को दरकिनार कर ढुलमुल रवैया अपनाना, बिजली, पानी पर टैक्स लगा कर शराब को सस्ती करना जैसे जनहित के मुद्दों पर सरकार असफल साबित हो रही है।
नगर के स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा गया कि नगर के हल्दापानी-विकासनगर में आए भूस्खलन के लिए शासन से धन की स्वीकृति के बावजूद ट्रीटमेंट कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है जब कि वर्षात का सीजन आने वाला है। प्रभावित परिवारों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इन सब बातों को लेकर कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है और केंद्र और राज्य सरकार के सवाल करती रहेगी। इस अवसर पर जिला मुख्यालय प्रभारी आनंद सिंह पंवार, राजेन्द्र रावत, नीरज परमार, अनुजाति नगराध्यक्ष मदन लाल, महिला ब्लाक अध्यक्ष पूनम रावत, महिला नगराध्यक्ष अंजू राणा आदि मौजूद थे।