लक्ष्मणझूला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समस्त जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक 04 अगस्त 2022 जिला पंचायत पार्किग नीलकण्ठ मे ड्यूटी के दौरान उपनिरीक्षक संदीप बिष्ट, आरक्षी कुलदीप एवं आरक्षी धीरेन्द्र को एक पर्स जिसमें रूपये 8,000/- एवं जरूरी कागजात थे, गिरा हुआ मिला। उक्त कर्मियों द्वारा आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने तथा काफी तलाश के पश्चात उक्त पर्स हीरा मनी भट्ट निवासी गढी श्यामपुर ऋषिकेश को सकुशल सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामी हीरामनी व जनता के व्यक्तियों द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें