ग्रामीणों के लिए बना था दहशत का प्राय:

घनसाली। टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा के अखोड़ी गांव में बीते शनिवार सायं को सात साल के मासूम को निवाला बनाने वाला गुलदार को सोमवार रात्रि को शूटरों की टीम ने ढ़ेर कर दिया है। जिससे क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस ली है।

टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा के अखोड़ी गांव में बीते शनिवार सायं को सात वर्षीय मासूम बच्चे नवीन रावत पुत्र सोहन सिंह रावत को गुलदार को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को सोमवार देर रात ढेर कर दिया गया है। आदमखोर गुलदार को शूटरों की टीम ने ढ़ेर कर दिया है। खबर लगते ही भिलंगना घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है।

बताते चलें कि इलाके में इस आदमखोर गुलदार की दहशत से लोग सायं 6 बजे से सुबह 8 बजे तक घरों में दुबकने को मजबूर थे। क्षेत्र के लोगों की मांग पर क्षेत्र में आदमखोर गुलदार को ढेर करने के मकसद से शूटरों की तैनाती की गई थी। सोमवार रात्रि को वन विभाग के जाने-माने शूटर गंभीर सिंह भंडारी व साथी, आदमखोर गुलदार को ढेर करने के मकसद से मोर्चा संभाले हुए थे। आदमखोर गुलदार की आहट मिलते ही शूटर गम्भीर सिंह भंडारी ने गुलदार पर निशाना साधते हुए उसे ढ़ेर कर दिया। अकसर शांत रहने वाली भिलंगना घाटी बीते शनिवार सायं को हुई इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद से बेहद खौफजदा हो गई थी,यहां घर के आंगन से एक सात वर्षीय बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया।बच्चे का शव गांव के पास झाड़ियों में मिला था,इस दुःखद घटना के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा और इलाके में शूटर तैनात किये।

भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लाइट न होने का फायदा यहां गुलदार ने उठाया और 7 वर्षीय मासूम बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया।इस घटना से ही बच्चे के घर में कोहराम मच गया और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया,लोग मारे दहशत के घरों में दुबकने को मजबूर थे,घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम रात्रि को ही गांव पहुंच गई थी और गुलदार को ढेर करने के आदेश मिलते ही तत्काल मौके पर सूटरों की तैनाती कर दी गई थी,शनिवार को हुई इस दुखद घटना के बाद उसी रात्रि को मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व ग्रामीणों ने बच्चे की खोजबीन शूरू की तो बच्चे का क्षत-विक्षत शव झाड़ियों में मिला,वहीं सोमवार देर रात गुलदार को वन विभाग के शूटर ने ढेर कर दिया।अब इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली है। इलाके में आदमखोर गुलदार की चहल-कदमी के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल था।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *