गोपेश्वर (चमोली)। एक साल पूरे होने पर सरकार जहां एक ओर प्रत्येक जिला मुख्यालयों के साथ ही अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर प्रेस वार्ताऐं कर सरकार के एक वर्ष का नाकामयाबी भरा बता रही है।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव हरिकृष्ण भट्ट और जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल जनता के लिए काफी मायने रखता है जनता टकटकी लगाये रहती है कि सरकार ने इस एक साल में उनके लिए क्या किया ताकि आने वाले समय के लिए भी जनता आशान्वित रहे लेकिन इस सरकार ने इस एक वर्ष में बेरोजगारी, मंहगाई के साथ ही महिलाओं, दलितों के उत्पीड़न को ही बढ़ावा दिया है। यही नहीं खनन माफियाओं संरक्षण, महिलाओं पर अत्याचार करने और हत्यारोपी, बलात्कारियों को बचाने का काम किया है। जिस एक साल में जनता की वाहवाही होनी चाहिए थी उस एक वर्ष में जनता सरकार के विरोध में सड़कों पर है ऐसे में सरकार किस उपलब्धि की बात कर रही है यह समझ से परे है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि गैरसैण में बजट सत्र हुआ मगर गैरसैण के लिए कोई विकास की योजना बजट में नहीं दिखी। उल्टा कांग्रेस के जो विधायक सदन के अंदर जनता की आवाज उठाना भी चाह रहे थे उन्हें निलंबित कर दिया गया। उनका यह भी आरोप था कि यह सरकार अफसरशाही के दबाब में कार्य कर ही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चोपट हो गई है। अधिकारी किसी जनप्रतिनिधि की सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में जनता की बात कौन सुनेगा यह सझने की बात है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के गरीब बेरोजगारों की एक ही लालसा होती है कि पढ़ने के बाद रोजगार मिलेगा लेकिन पेपर लीक मामलों में उनका यह सपना भी धराशाही होता जा रहा है। अधीनस्थ सेवा आयोग के अध्यक्ष अपने पद से इसलिए त्याग पत्र दे देते है क्यों पेपर लीक मामलों में सफेदपोशों की संलिप्ता सामने आ रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस पर्यटन और तीर्थाटन को रोजगार का सबसे बड़ा साधन उत्तराखंड में माना जाता है सरकार उसी तीर्थाटन के लिए यहां आने वालों की संख्या सीमित करने के लिए पंजीकरण की बात कर रही है जबकि होना यह चाहिए था कि सरकार को संसाधन बढ़ाने के साथ ही और अधिक तीर्थ यात्रियों को यहां बुलाने का न्यौता देना चाहिए था। अंकिता हत्याकांड और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है लेकिन सरकार जनता का ध्यान भटकाने में लगी है। ऐसे में सरकार अपने एक वर्ष के कार्यकाल का जो उत्सव मना रही है वह बेमानी और जनता के साथ धोखा है। जनता सब समझ रही है और इसका जबाव भी समय पर देगी। पत्रकार वार्ता में नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष उषा रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, आनंद सिंह पंवार, मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान, प्रताप लाल, मदन लाल, नरेंद्र भारती, अरविंद नेगी आदि मौजूद थे।