खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। उच्च हिमालय में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब तथा हिन्दुओं के प्रसिद्ध तीर्थ लक्ष्मण मंदिर लोकपाल के कपाट शुक्रवार को बंद होंगे।

गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब तथा लक्ष्मण मंदिर लोकपाल क्षेत्र पूरी तरह बर्फवारी से लकदक हो गया है। इसके बावजूद हेमकुंड साहिब तथा लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद होने के बीच श्रद्धालुओं के दर्शनों का सिलसिला जारी है। अब शुक्रवार को हेमकुंड साहिब तथा लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे। अभी भी हेमकुंड साहिब क्षेत्र 3 फीट बर्फ से लबालब बना है। कपाट बंद होने को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसके चलते अब शुक्रवार को दोपहर एक बजे कपाट बंद होंगे। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शुक्रवार को उच्च हिमालय में स्थित पवित्र धाम में मथा टेक कर गुरू का आशीर्वाद लिया जाएगा। कपाट बंद होने के अवसर पर अंतिम अरदास भी पढ़ी जाएगी। इस अवसर पर सुखमणि साहिब का पाठ और शबद कीर्तन का आयोजन होगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *