खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम तथा हेमकुंड साहिब लोकपाल में पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक यात्रियों की आमद से पिछले रिकार्ड टूट गए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि पिछले साल हेमकुंड साहिब में 1 लाख 83 हजार 722 तीर्थयात्री दर्शनों को आए थे। इस बार मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच हेमकुंड साहिब-लोकपाल की यात्रा पर 2 लाख 71 हजार 367 तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंचे।

बदरीनाथ धाम की यात्रा पर भी इस बार पिछले साल की तुलना में अधिकाधिक तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंचे हैं। डीएम तिवारी के अनुसार पिछले साल इस अवधि में 14 लाख 35 हजार 341 तीर्थयात्री दर्शनों को आए थे। मौजूदा साल में अभी तक 14 लाख 53 हजार 827 दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर चुके है। इस तरह कहा  जा सकता है कि पिछले साल की तुलना में अधिकाधिक संख्या में दर्शनों को आए हैं। बताया कि 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने जा रहे हैं तो तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला जारी रहने के चलते  इस बार भी पिछले साल की तुलना में तीर्थयात्रियों की संख्या में बढोत्तरी होगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *