पोखरी (चमोली)। पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग देवखाल तक खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया है। इस कारण लोगों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है। दरअसल लोनिवि के अधीन पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग का पोखरी से देवखाल तक का हिस्सा बुरी तरह जर्जर हो चुका है। किमोठा के प्रधान हरिकृष्ण किमोठी, कांडई-चन्द्रशिला के प्रधान भगत भण्डारी, तोणजी की प्रधान राजेश्वरी देवी, कांग्रेस युवा मोर्चा के नेता मयंक नेगी, भाजपा नेता दिगपाल नेगी, दिनेश रडवाल, सुबेदार मातवर नेगी, इन्द्रप्रकाश रडवाल, गुडम के पूर्व प्रधान जीत सिंह नेगी व सज्जन नेगी आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर सड़क मार्ग के हालात सुधारने की गुहार लगाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि गोपेश्वर का यह मोटर मार्ग 72 ग्रामसभाओं और एक नगर पंचायत पोखरी को जिला मुख्यालय गोपेश्वर से जोड़ता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन, सार्वजनिक परिवहन व माल ढोने वाले ट्रक इस मार्ग से आवाजाही करते हैं। सड़क की दयनीय स्थिति के कारण यात्रियों और वाहन चालकों की जान जोखिम में बनी हुई है। सड़क पर जगह-जगह डामर उखड़ चुका है। बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और कहीं-कहीं पुस्ते टूटे हुए हैं। निकास नालियों की व्यवस्था न होने से बरसात के दौरान पानी सीधे सड़क पर बहता है। इससे स्थिति और भी खराब हो रही है। बंगथल, नारी गंदेरे और सलना में मार्ग अत्यंत जर्जर हालत में है। यहां किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने तत्काल सड़क सुधार की मांग की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

