गोपेश्वर (चमोली)। किशोरी शराब पिलाकर उसके साथ अश्लील हरकत का वीडियो वायरल करने पर चार किशोरों को थाना गोपेश्वर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों किशोरों को बाल संप्रेषण गृह पौडी भेज दिया है।
थाना गोपेश्वर में पीड़ित किशोरी के पिता की ओर से थाना गोपेश्वर में तहरीर दी गई थी कि चार किशोरों की ओर से उनकी 16 वर्षीय नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर शराब पिलाई गई तथा अश्लील हरकतें कर उसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। तहरीर के अधार पर थाना गोपेश्वर में पोक्सो के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए इसकी विवेचना महिला उप निरीक्षक मीता गुंसाई को सौंपी गई।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पीड़िता के बयान के आधार पर चारों नाबालिगों की पहचान कर उन्हें बाल मित्र थाना में नियमानुसार कार्रवाई के बाद किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशकर अभिरक्षा में बाल सम्प्रेषण गृह पौड़ी गढ़वाल भेज दिया गया है।