गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस ने रात्रि में शनिवार की मध्य रात्रि में गश्त के दौरान तीन नाबालिगों को मोटरसाइकिल पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया। इस पर पुलिस ने अभिभावकों से संपर्क कर हिदायत देते हुए परिजनों के सौंप दिया है।
कोतवाली प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि रविवार रात्रि दो बजे के आसपास मोबाइल पुलिस की ओर से गश्त के दौरान कर्णप्रयाग कस्बे में तीन नाबालिग बालकों को एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया।
पुलिस की ओर से उन्हें रोककर रात्रि में बाहर रहने का कारण पूछने पर तीनों बालक कोई स्पष्ट और तर्कसंगत जवाब नहीं दे सके। इस पर उनकी गतिविधियों पर संदेह उत्पन्न हुआ। तत्पश्चात सुरक्षा एवं सावधानी के दृष्टिगत तीनों को कोतवाली कर्णप्रयाग लाया गया और उनके अभिभावकों को सूचना दी गई। बालकों को परामर्श देते हुए पुलिस एक्ट में औपचारिक कार्रवाई की गई, और हिदायत देकर परिजनों को सौंप दिया गया है।