खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिख कर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी।

दरअसल एबीवीपी के छात्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर को श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के कैंपस कालेज बनाए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 14 दिनों से आंदोलनरत है। इसके बावजूद सरकार की ओर से आंदोलनकारियों की मांग की अनदेखी की जा रही है। इससे नाराज आंदोलनकारी मांगों के निस्तारण को लेकर आंदोलन में डटे हुए है। आंदोलनकारी छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर खून से पत्र लिख कर बधाई दी। आंदोलनकारियों ने कहा कि ऐसा इसलिए कहा गया कि ताकि उत्तराखंड की सोई हुई सरकार मांगों को मानने के लिए जग  जाए। इस दौरान मनीष, स्नेहा बिष्ट, आयुष गौड़, अनंत पाल, धु्रव, अमित मिश्रा, आयुष हटवाल आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *