देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्कूल, कॉलेज समेत प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग स्टाफ नर्स के कुल 2,921 पदों पर 18 अप्रैल को होने वाली  लिखित परीक्षा भर्ती को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए अब नए सिरे से तिथि घोषित की जाएगी।

वहीं 25 अप्रैल को होने वाली एलटी भर्ती परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। मुख्य सचिव इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा स्थगित किए जाने की बात कही गई है। आपको बता दें कि लंबे समय से बेरोजगार इन भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए थे। लेकिन महज कुछ दिन पहले भर्ती को स्थगित किया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *