स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रत्याशी सोनाली ने डी ए वी महाविद्यालय के छत्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर जीत हाँसिल की है।
एस एफ़ आई की सोनाली ने यह जीत एक स्थानीय ग्रुप और abvp के प्रत्याशी को हराकर कुल 1562 वोट अर्जित किए। उन्होंने यह जीत 597 वोटों के अंतर से हाँसिल की साथ ही स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रत्याशी अरमान कठैत ने कर्णप्रयाग महाविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर जीत हाँसिल की
दोनों ही महाविद्यालयों में एक लंबे अरसे बाद एस. एफ़.आई. की छत्रसंघ में वापसी ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें