जल्द ही राम मंदिर ट्रस्ट भगवान श्री राम की जन्मभूमि के इतिहास पर आधारित सीरीज बनाएगा खबरें हैं कि सीरीज में अमिताभ बच्चन अपनी आवाज दे सकते हैं. ट्रस्ट ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हमने अमिताभ बच्चन से सीरीज में उनकी आवाज देने की अपील की हैं।
राम मंदिर ट्रस्ट कमेटी के चेयरपर्सन नृपेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया- सीरीज निर्माण को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में म्यूजिक कंपोजर और फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और डायरेक्टर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी, इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स के सचिव सचिदानंद जोशी और राइटर यतींद्र मिश्र शामिल हैं. इस सीरीज को दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा. ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य जोरों पर है, लगभग मंदिर निर्माण का 20% काम पूरा हो चुका हैं।
डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी साल 1991 में चाणक्य धारावाहिक का डायरेक्शन कर चुके हैं. उन्होंने सीरियल में खुद चाणक्य की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अक्षय की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का भी डायरेक्शन किया था. कंस्ट्रक्शन कमेटी के चेयरपर्सन नृपेंद्र मिश्रा ने इंडियन एक्सप्रेस ने बातचीत के दौरान कहा- यह एक नॉन फीचर सीरीज है। इसमें कुल 6 से 8 एपिसोड्स होंगे, जो कि 40- 40 मिनट के होंगे. सीरीज को शुरुआत में दूरदर्शन पर रिलीज किया जाएगा, इसके बाद हम इसे दूसरे प्लैटफॉर्म पर भी रिलीज करेंगे।