थराली(चमोली)। जिले के थराली विकास खंड के राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सीमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय में परिणामों की घोषणा एक समारोह में करते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चंद्र सिंह ने कहा आज प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई हैं, ऐसे में सभी छात्र छात्राओं को प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रहना होगा। इसके लिए उन्हें कालेज अथवा अन्य स्थानों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक प्रतिभाग करने का प्रयास करना चाहिएं। निबंध प्रतियोगिता में सीमा ने प्रथम, सुमित द्वितीय एवं दीपा दानू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेता प्रतिभागियों को जिलाधिकारी चमोली की ओर से दी गई नकद पुरस्कार राशि के साथ ही प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर कालेज के डा. ललित जोशी, डाॅ. जमशेद अंसारी, सुनील कुमार, कुलदीप जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए।