गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड शासन के  कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव दीपक कुमार ने विकास भवन गोपेश्वर में सभी विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। जिसमे उन्होने मुख्यमंत्री की ओर से की गयी घोषणाओ की प्रगति समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का रैंडम वेरीफिकेशन, एनआरएलएम/एनयूएलएम के तहत गठित एवं कार्यशील स्वंय सहायता समूहो का निरीक्षण एवं उनकी आय में हुए परिवर्तन का आंकलन, मनरेगा योजना के अन्तर्गत निर्मित विभिन्न प्रकार की योजनाओ की समीक्षा की गई ।

स्चिव ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया की जनपद में संचालित योजनाओं का कार्य समय से पूर्ण करें। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को गड्डा मुक्त सडक की स्थिति एवं उसका सत्यापन करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग को कृषि यंत्र, बीज और खाद वितरण, आर्गेनिक कृषि और परम्परागत कृषि आदि के विषय में वस्तु स्थिति की जानकारी ली। जनपद के सरकारी अस्पतालो में चिकित्सको की तैनाती तथा आम जनमानस को दिये जा रहे सुविधाओ की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। बैठक में डीएफओ केदारनाथ इंद्र सिंह नेगी, बदरीनाथ सर्वेश कुमार दुबे आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *