टिहरी गढ़वाल। सौरभ शाह को भाजपा अनुसूचित जाति युवा मोर्चा का पुन: जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर विधानसभा में दिखी खुशियों की लहर सौरभ शाह पुत्र लक्ष्मी प्रसाद ग्राम भटवाड़ा पट्टी नलचाली हिंदाब के रहने वाले है जिन्होनें अपना छोटा जीवन समाज को दिया, विभिन्न असहाय व निधन लोगों की मदद के लिए शाह हमेशा आगे रहे है, सौरभ शाह को घनसाली विधानसभा का दंबग नेता तथा अनुसूचित वर्ग का मसीहा भी कहा जाता है
घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने सौरभ की प्रशंसा करते हुए कहा विधानसभा में युवाओं को जोड़ने में सौरभ की मुख्य भूमिका इसी के साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारी सौरभ को जिला अध्यक्ष के साथ मंडल अध्यक्ष ने भी जी बधाइयां और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें