उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के निर्देश
पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम पंचायत नैल में सोमवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी पोखरी संतोष कुमार पांडे ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का शीघ्रता के साथ समाधान किया जाए।
जिसमें ग्रामीणों और ग्राम प्रधान नैल संजय रमोला ने गुडम-नैल मोटर मार्ग पर डामरीकरण और मुआवजे की मांग, सड़क कटिंग से गांव के मुख्य रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये है उनके सुधारीकरण, दुबियाणा प्राथमिक की छत को ठीक करवाने, हर घर जल नल से कई परिवार वंचित होने की समस्या, वन पंचायत नैल और नौली का सीमा विवाद को सुलझाने की मांग रखी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी अधिकारियों के सामने रखा।
उपजिलाधिकारी पोखरी ने ग्रामीणों सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आमजन को इन सुविधाओं को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया ग्रामीण की समस्याओं का प्रमुखता से हल किया जाय। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया जो भी समस्याएं ग्रामीणों ने उठाई है सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नैल संजय रमोला, सतेंद्रसिंह, देवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, विद्युत विभाग से जेई धीरेंद्र भंडारी, जल संस्थान से जेई मनमोहन सिंह राणा, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, सहायता अधिशासी अभियन्ता कृष्ण कुमार, राजस्व उपनिक्षक विजय कुमार, विजय पाल गुसाई, समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार, खाद्य पूर्ति निरीक्षक जयकृत बिष्ट आदि मौजूद थे।