खबर को सुनें

नंदप्रयाग (चमोली)। पंच प्रयागों में से एक नंदप्रयाग में 23 अक्टूबर से ऐतिहासिक तथा पौराणिक रामलीला होने जा रही है। नंदप्रयाग की रामलीला इस साल 108वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। 14 दिवसीय रामलीला में बहरेतबील, राधेश्याम, रागिनी, बैठी और खड़ी चौपाई, कव्वाली, सोहनी आदि की प्रस्तुति होगी। यहां की रामलीला हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की भी परिचायक है।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमन चौहान के अनुसार सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने के लिए रामलीला को सतत रखने के प्रयास जारी हैं। इसका लाइव प्रसारण ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा। रामलीला कमेटी के सचिव महेश रावत का कहना है कि युवा पिछले डेढ़ माह से रिहर्सल के माध्यम से जी-तोड़ मेहनत में जुटे हैं। इसमें  आडिशन द्वारा चयनित युवा परफार्म करने जा रहे हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *