गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की जिला कार्यकारणी के चुनाव में राजेश कपरूवाण जिलाध्यक्ष तथा नवीन चंद्र जिला मंत्री के पद पर निर्वाचित हुए।

एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में निर्वाचन अधिकारी एसएल कोठियाल, मथुरा प्रसाद पुरोहित तथा गजपाल सिंह बर्त्वाल के मार्गदर्शन में हुए चुनावों में राजेश कपरूवाण को जिलाध्यक्ष, मुकेश कुमार को उपाध्यक्ष, नवीन चंद्र को जिला मंत्री, गिरीश चंद्र ध्यानी को संगठन मंत्री, पुष्कर सिंह नेगी को कोषाध्यक्ष तथा तनुजा को संप्रेक्षक पद पर निर्वाचित किया गया। प्रेम सिंह रावत को संरक्षण पद पर आसीन किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रांतीय महामंत्री संजय नेगी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष रंजनी रावत, प्रांतीय महामंत्री संजय नेगी, प्रांतीय सचिव गिरधर सिंह बिष्ट आदि ने नई जिला कार्यकारणी के गठन पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व अधिवेशन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वक्ताओं ने सांगठनिक मजबूती के साथ ही कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष का आह्वान किया। कहा कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी को आपसी समन्वय स्थापित कर कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण की पहल करनी होगी।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *