गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम  में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मल्टी-लैंग्वेज अनाउंसमेंट सर्विस की शुरूआत की गई है।

चारधाम यात्रा के दौरान श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा पर हर रोज हजारों तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंच रहे है। तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए चमोली पुलिस ने अनूठी पहल की शुरूआत की है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि बाहरी राज्यों से बदरीनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विशेष अनाउंसमेंट सेवा प्रारंभ कर दी गई है। इसके तहत बद्रीनाथ धाम परिसर में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लगातार अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं। अनाउंसमेंट की सबसे खास बात यह है कि यह केवल हिंदी में ही नहीं, बल्कि विभिन्न भाषाओं में किए जा रहे हैं। इनमें गढ़वाली, अंग्रेजी, मराठी, तेलगु, गुजराती जैसी कई भाषाएं शामिल हैं। बताया कि इस बहुभाषी अनाउंसमेंट का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु, जिन्हें हिंदी या स्थानीय भाषा समझने में कठिनाई हो सकती है, उन्हें भी महत्वपूर्ण जानकारी स्पष्ट रूप से मिल सके। अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को यात्रा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश, सुरक्षा नियमों की जानकारी, कतार प्रबंधन, उपलब्ध सुविधाओं, मौसम और किसी भी आपात स्थिति में संपर्क करने के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है। इससे अपनी भाषा में जानकारी प्राप्त होने से तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन और भी प्रभावी होगा। यह कदम न केवल श्री बद्रीनाथ यात्रा के संचालन को अधिक सुगम और सरल बनाएगा, बल्कि दूरदराज से आए श्रद्धालुओं को होने वाले अनावश्यक भटकाव और असुविधा को भी कम करेगा।

एसपी पंवार ने बताया कि यह पहल भले ही दिखने में छोटी हो लेकिन यह प्रयास निश्चित रूप से श्री बदरीनाथ धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं को एक अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *