जोशीमठ (चमोली)। जोशीमठ क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को ब्लाक सभागार हुई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने बीडीसी सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर मंथन किया। सदन में नीती घाटी से मानसरोवर यात्रा शुरू कराने और ल्यारी थैणा के राजकीय इंटर कालेज जखोला में विज्ञान वर्ग खोलने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

ब्लाक प्रमुख हरीश परमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने विकास कार्यो एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जो भी समस्याएं सदन में रखी है संबंधित विभागों के माध्यम से उनका निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधानों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने गांव के विकास कार्यो के लिए लिखित प्रस्ताव भी दिए।

मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने कहा कि क्षेत्र में जडी बूटी, फल एवं सब्जी उत्पादन की भरपूर संभावनाएं है। उन्होंने क्लस्टर बेस पर इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा से  कन्वर्जेंस करने पर इससे किसानों को अच्छा फायदा मिलेगा। इस दौरान कृषि, उद्यान, मत्स्य,  सहकारिता, पंचायती राज आदि  विभागों की ओर से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत पिछले साल पूरे जनपद में  जोशीमठ ब्लाक में सबसे अच्छा काम हुआ है।

बीडीसी सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने बैठक में अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से रखते हुए त्वरित निस्तारण की मांग रखी। इस दौरान तल्ला हेलंग-मल्ला हेलंग सडक, हेलंग-उर्गम, डुंगरी बरोसी, द्वीगं तपोण, बडागांव में पंया चैक सडक, उर्गम-डुमक आदि मोटर मार्ग से जुडी विभिन्न समस्याएं रखी गई। साथ ही पात्र व्यक्तियों को पीएम आवास, ग्राम पंचायतों में कूडे का निस्तारण की समस्या, जल जीवन मिशन में पानी की आपूर्ति, डुगरी बरोसी में ग्राम पंचायत भवन की मांग, अन्य फसलों की भांति अखरोट का भी बीमा कराने की मांग सदन में रखी गयी।

दूरस्थ गांव डुमक, कलगोठ और किमांणा एएनएम सेंटर मेडिकल स्टाफ तैनात न होने की समस्या पर सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिकता पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। भ्यूंडार में बिजली बिलों की समस्या, उर्गम में विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित होने और मेरग में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ भी ली गई। बीडीसी बैठक में जिला पंचायत सदस्य सूरज शैलानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखदेव सिंह, संदीप सिंह, लक्ष्मी देवी, प्रमेंद्र भंडारी, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी, ग्राम प्रधान महावीर सिंह पंवार, विनोद सिंह पंवार, आनंद सैलानी, दिगंबर सिंह बिष्ट, भरत सिंह बुटोला, मंजू देवी, पम्मी फरस्वा, पुष्कर सिंह राणा आदि सहित  मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, जिला विकास अधिकारी डा.महेश कुमार, खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी आरएस गुंजियाल आदि मौजूद थे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *