नंदानगर (चमोली)। चमोली जिले के विकास खंड नंदानगर (घाट) क्षेत्र पंचायत की शनिवार को त्रेमासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख भारती देवी ने नंदानगर को पिछडा क्षेत्र घोषित किये जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया।
बैठक में शिक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधान संगठन के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी ने राजकीय इंटर कॉलेज चैनघाट में शिक्षकों की मांग उठाई, प्रधान चाका हरेंद्र सिंह खत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चाका भवन का मुद्दा उठाया। राजकीय जूनियर हाई स्कूल कुमजुग राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमजुग एकीकरण करने की मांग क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमजुग दीपक रतूड़ी और जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत ने सदन में रखी। बाल विकास पर चर्चा करते हुए प्रधान गेरी उमेद पवार ने आंगनबाड़ी में बच्चों को निम्न गुणवत्ता का भोजन देने की बात उठाई गई। प्रधान ल्वाणी गजेंद्र नेगी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्ताहिक मीनू लगाने की बात कही गई। लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अपने-अपने क्षेत्रों के सड़कों और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे उठाए गए। बैठक में क्षेत्र पंचायत उत्तरा देवी, हीरा देवी, शांता देवी, सीमा देवी, ममता देवी, सती देवी, अनिल बिष्ट, जेष्ठ प्रमुख अब्बल सिंह कठैत, कनिष्ठ प्रमुख भरत सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत संगठन के अध्यक्ष सोहन सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी रमेश चंद अमोली आदि उपस्थित थे।