गोपेश्वर (चमोली)। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने बैठक लेते हुए चमोली जिले में मानसून के दौरान डेंगू तथा मलेरिया के रोकथाम के लिए अभी से तैयारी करने को कहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिले में आगामी महीनों में वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर समीक्षा की। उन्होंने जनपद के सभी चिकित्सालयों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों में समस्त डेंगू, मलेरिया संबंधित औषधियां, मछरदानी, जांच किट एवं अन्य सामग्रियों का समयान्तर्गत व्यवस्था कर ली जानी चाहिए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू लार्वा के पनपने के स्थान को चिन्हित कर नष्ट करने तथा जन समुदाय को जागरूक करने पर बल दिया। ब्लॉक स्तर पर अन्य विभागों से समन्वय बनाकर कार्रवाई करने और स्कूलों में दिशा निर्देश जारी करने को कहा गया।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से डेंगू की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि जनपद के नौ विकासखंड के चिकित्सालयों में 25 आइसोलेशन बेड बनाए गए हैं। इन्हें आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जा सकता है। डेंगू की जांच की कंफर्मेटरी टेस्ट हेतु जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एक एलाईजा जाँच मशीन स्थापित की गई है। जनपद के सभी विकासखंडो में डेंगू की रोकथाम हेतु आवश्यक औषधि, एवं जांच हेतु रैपिड जांच किट सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। सभी विकास खंडो को दिशा निर्देश दिए गए है कि आगामी माहों में डेंगू रोग के प्रसारण के दृष्टिगत अभी से समयान्तर्गत तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। आशाओं द्वारा घर-घर जाकर डेंगू के लार्वे को पनपने से रोकने एवं प्रचार-प्रसार पर तेजी लाने को निर्देशित किया गया है। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक, चिकित्सा अधिकारी वैभव कृष्ण आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *