गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में बोलते हुए कहा कि मानसून सीजन में संभावित आपदा से निपटने के लिए पुलिस बल अलर्ट मोड रहे।

पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में एसपी पंवार ने कहा कि जनपद में लगातार हो रही भारी के चलते संभावित प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारियों पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का फोकस रहेगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। कहा कि आपदा उपकरणों को 24 घंटे क्रियाशील अवस्था में रखा जाना चाहिए ताकि आपदा के दौरान त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा सके। सभी थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों और नेशनल हाईवे पर नियमित रूप से सतर्क दृष्टि बनाए रखने और भूस्खलन होने पर तत्काल आमजन को सतर्क करने को भी निर्देशित किया गया।

भूस्खलन संभावित स्थानों पर नियमित रूप से पुलिस बल की तैनाती के निर्देश देते हुए एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आपदा के समय हेलमेट, टॉर्च और फर्स्ट एड किट के साथ मुस्तैद रहने को कहा। सड़क मार्ग पर भूस्खलन वाले स्थानों की नियमित निगरानी के साथ-साथ, मार्ग अवरुद्ध होने पर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर खुलवाने और सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए। घटना की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रिस्पॉन्स न करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

एसपी पंवार ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र, सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने और चुनाव के दौरान विभिन्न गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने पर जोर दिया। कहा कि नन्दादेवी राजजात यात्रा 2026 में प्रस्तावित है। यह यात्रा विश्व की सबसे लम्बी धार्मिक और आस्था की पैदल यात्रा है। राजजात यात्रा को सुव्यवस्थित रुप से संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है। इस कारण अभी से तैयारियां में जुटना होगा। ऑपरेशन लगाम एवं कोटपा अभियान में सभी क्षेत्राधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को खास रुचि लेकर इस अभियान को सफल बनाने पर भी उन्होंने जोर दिया।

इस दौरान बीते माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और चारधाम यात्रा के दौरान अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कहा कि यह सम्मान पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के लिए दिया जा रहा है। बैठक में कर्णप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, चमोली के पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, सहायक अभियोजन अधिकारी मानसी शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता (पोक्सो) मोहन पन्त समेत थाना और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *