गोपेश्वर (चमोली)। ग्रीष्मकालीन राजधानी भराडीसैंण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर चमोली पुलिस का खास फोकस रहेगा।

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए चमोली पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समन्वय बनाते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने पर जोर दिया। उन्होनें योग दिवस की संवेदनशीलता और इसमें शामिल होने वाले विशिष्ट महानुभावों की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर खास फोकस करने को कहा। बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम में आने वाले सभी महानुभावों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कार्यक्रम स्थल पर विशेष चौकसी, यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखना और विधानसभा परिसर के बाहरी क्षेत्रों (आउटर कार्डन) में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने हेतु मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्र की निगरानी ड्रोन से करने तथा कार्यक्रम स्थल के भीतर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को सादे वस्त्रों में तैनात किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *