गोपेश्वर (चमोली)। जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर घटित दुष्कर्म और पोक्सो की घटना में चमोली पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पहली घटना चमोली जिले के थराली विकास खंड की है जहां पर बीते 20 जून को थाना थराली में एक पिता ने पुलिस को बताया कि 11 जून उनकी नाबालिक पुत्री बिना बताये घर से लापता हो गई है। पीड़ित के पिता ने बताया कि जिसको लेकर क्षेत्र का ही एक व्यक्ति ऋषिकेश ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। और इसकी विवेचना महिला उप निरीक्षक शिखा तेग्रवाल को सौंपी गई, वहीं दूसरे मामले पुलिस चैकी नारायणबगड का है जहां 23 जून को पुलिस को सूचना मिली की चिकित्सालय में एक अविवाहिता ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जिस पर उप निरीक्षक अनिल बिंजोला ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की तो पता चला कि शिशु को जन्म देने वाली लड़की नाबालिक है। जांच के दौरान ही नाबालिक के पिता ने पुलिस को एक पत्र दिया जिसमें उन्होंने कहा कि नौ माह पूर्व थराली का एक युवक उनकी पुत्री को अपने गांव ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया तथा घटना के बारे में बताने पर जान से माने की धमकी दी गई। फलस्वरूप नाबालिक ने बच्चे को जन्म दिया। तहरीर के आधार पर थाना थराली पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना महिला उप निरीक्षक शिखा तेग्रवाल को सौंपी गई है। 

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक थराली देवेंद्र रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने एक अभियुक्त को थराली से तथा दूसरे को नारायणबगड के परखाल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *