गोपेश्वर (चमोली)। आगामी 24 मार्च को क्षय रोग दिवस की पूर्व बेला पर स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से राजकीय पाॅलिटेक्निक कालेज गोपेश्वर में क्षय रोग पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ओमप्रकाश सेंजवाल प्रथम स्थान पर रहे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में ओमप्रकाश सेंजवाल प्रथम, आयुष्मान द्वितीय और टीना तीसरे स्थान पर रही। विभाग की ओर से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही पांच अन्य छात्रों को सात्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ. विनीत थपलियाल के बारे में जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम समन्वयक अर्जुन नेगी ने बताया कि पूरे जनपद में क्षय रोग के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक अर्जुन नेगी, प्रभा कुमारी, श्रुति सिंह, सूरज आदि मौजूद थे।