पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के नंदाकुंड में 30 गांवों के सहयोग से नौ दिवसीय देवी भागवत एवं शिव महापुराण का बुधवार से वैदिक मंत्रो के साथ शुभारंभ हो गया है।

प्रथम दिवस पर देवी देवताओं के पूजन के साथ कथावाचक आचार्य जगदंबा प्रसाद किमोठी और विष्णु प्रसाद किमोठी ने कहा शिव महापुराण, मां भगवती की कथाओं का श्रवण से तीर्थ संत दार्शनिक सिद्ध स्थान के दर्शन जैसा फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि शिव पुराण और देवी भागवत की पावन कथा जीव के पूर्व जन्मों के समस्त पापों को दूर करके मां भगवती और शिव कृपा का मार्ग प्रशस्त करती है। भगवती एवं शिव कथा से हमारा शरीर, वाणी और मन की ओर से किए गए पाप धुल जाते हैं।

नंदाकुंड समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बत्र्वाल ने कहा 30 गांवों के सहयोग से नंदा कुंड में नौ दिवसीय देवी भागवत और शिव महापुराण शुरू हो गया है सभी लोग तन, मन, धन से सहयोग करें और इस महापुराण और महायज्ञ को सफल बनाएं मां भगवती और भगवान शिव सबके मनोरथ पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर नंदा कुंड समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बत्र्वाल, धीरेंद्र राणा, मधुसूदन किमोठी, कमल किशोर किमोठी, सजन सिंह, प्रेम सिंह, देवेंद्र लाल, प्रदीप सिंह, मीना देवी, सत्येंद्र सिंह नेगी, प्रेम सिंह, संजय रमोला, भरत सिंह सहित गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *